Google Pixel 9 Pro Fold :- नमस्कार दोस्तों आखिरकार Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर ही दिया गया। यदि हम इस फोन की कीमत की बात करें तो भारत का यह सबसे महंगा फोल्डेबल स्मार्टफोन है। जो Google Pixel 9 Pro Fold कंपनी का दूसरा सबसे महंगा पोर्टेबल स्मार्टफोन है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मेड बाय गूगल इवेंट 2024 में लॉन्च किया है। इस फोन के साथ कंपनी ने इस सीरीज के तीन वेरिएंट के स्मार्टफोन Pixel 9 Pixel Pro और Pixel 9 Pro XL को भी लॉन्च किया है। Google Pixel 9 Pro Fold मे 8 इंच की इनर डिस्प्ले 6.3 इंच की टच स्क्रीन 4650 mAh की बैटरी

और 45W कीप फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दोस्तों आज के अपने इस आर्टिकल में हम आप लोगों को Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन की कीमत फीचर्स आदि विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे।
Google Pixel 9 Pro Fold Price
भारत मे Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन की कीमत 172999 रुपए है। इस फोन की सेल भारत में 22 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं। तो 22 अगस्त के बाद इसे Flipkart.com Chroma और रिलायंस डिजिटल के माध्यम से खरीद सकते हैं।
आप इस फोल्डिंग फोन को Obsidan (Grey), Porcelain ( off-White ) कलर ऑप्शन में इसे खरीद सकते हैं। या भारत में गूगल का पहला फोल्डेबल फोन है।
Google Pixel 9 Pro Fold features
Google के इस स्मार्टफोन में कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं –
Display
गूगल कंपनी ने Google Pixel 9 Pro Fold के इस स्मार्टफोन में 8 इंच ( 2076× 2152 Pixel) LTPO OLED सुपर एक्चुअल फ्लेक्स इनर स्क्रीन के साथ – साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700nits तक की पिक ब्राइटनेस को प्रोवाइड किया गया है।
Cover Display
Google Pixel 9 Pro Fold मे 6.3 इंच ( 1080×2424 pixel ) OLED Display दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और 2700nits तक की पीठ ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध है।
Cover and front camera
Google Pixel 9 Pro Fold में यदि कवर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें f.2.2 अपर्चर के साथ 10 MP का कैमरा लगाया गया है। जबकि इनर स्क्रीन में भी सामान अप्रसार के साथ 10 MP कैमरा का प्रयोग किया गया है। Pixel 9 Pro Fold के इस स्मार्टफोन में ऐड मी हैंड्स फ्री एस्ट्रो
फोटोग्राफी फेस अनब्लर टॉप शॉट फ्रिक्वेंट फेस वीडियो बूस्ट की नॉइस रिडक्शन ऑडियो मैजिक इरेज़र मैक्रोप फॉक्स वीडियो मेड यू लुक और मैजिक एडिटर जैसे विभिन्न प्रकार के फीचर्स प्रदान किए गए हैं।
Rear camera
गूगल कंपनी द्वारा लांच किए गए Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन मैं रियल पैनल पर f/1.7 अपर्चर वाला 48MP वाइड एंगल कैमरा ऑटो फोकस और f.2.2 अपर्चर वाला 10.5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 10.8MP का टेली फोटो कैमरा उपलब्ध कराया गया है।
Processor
Google Pixel 9 Pro Fold मे कंपनी द्वारा Tensor 4G चिपसेट और टाइटन M2 सिक्योरिटी ( Co- Processor ) का प्रयोग किया गया है।
Ram and storage
भारत में गूगल कंपनी द्वारा लांच किए गए इस फोल्डेबल स्माटफोन में 16 GB RAM और 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। जबकि अमेरिका और अन्य क्षेत्रों में यूजर्स के लिए 512GB वेरिएंट का ऑप्शन भी दिया गया है।
Software
Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्ट फोल्डेबल फोन में एंड्राइड 14 आउट ऑफ़ द बॉक्स पर चलता है। और इसे 7 साल की एंड्रॉयड ओएस सिक्योरिटी और पिक्सल ड्रॉप अपडेट प्राप्त होने की उम्मीद है।
Connectivity
Google के इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G 4G LTI Wi-Fi 7 Bluthut 5.3 NFC GPS अल्ट्रा वाइड बंद (UWB) और USB 3.2 टाइप सी पोर्ट शामिल है इसके बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, ई-कंपास, बैरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
Battery
Google के इस स्मार्टफोन Pixel 9 Pro Fold में 4,650mAh की बैटरी है, जिसे PPS चार्जर (45W), साथ ही Qi वायरलेस चार्जर का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है और इसके साथ ही यह फेस और फिंगरप्रिंट-आधारित बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट करता है। यह IPX8 रेटिंग के साथ आता है।
AI Features
Google के इस स्मार्टफोन Pixel 9 Pro Fold में कई AI Features भी मिलेंगे, जैसे कि ऐड मी, पिक्सेल स्क्रीनशॉट और रीइमेजिन। इसके अलावा, फ्री Google वीपीएन और 1 साल का Google One AI प्रीमियम प्लान (जेमिनी एडवांस्ड, जीमेल और डॉक्स में जेमिनी और 2 टीबी क्लाउड स्टोरेज सहित)।
Some Important Link
Honda SP 125 Bike | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
Homepage | Click Here |
Disclaimer :- हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पूर्णता रिसर्च करके लिखा गया है और सभी जानकारी इंटरनेट द्वारा प्राप्त की गई है लेकिन यदि इसके पश्चात भी आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी, हमारा यह ब्लॉग yojanaguide24.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।